क्या कभी कोई
अपना सिर
अपनी ही गोद में रख कर सोया है ?
या
अपना सिर
अपने ही कंधे पर रख कर रोया है ?
क्यों ? कोई ?
नहीं चाहता कभी,
नहीं चाहता कभी,
अपना सुख दुःख,
स्वयं में समेटे रखना ?
अपने में जीना ?
अपने में मरना ?
और गुमनामी लपटे रखना ?
अपने में जीना ?
अपने में मरना ?
और गुमनामी लपटे रखना ?
क्यों ?
इसीलिए
क्या ?,
इसीलिए
क्या ?,
रिश्ते जन्म लेते हैं ?
और
और
हमेशा अहम् होते हैं ?
रिश्ते ...?
अंकुरित होते हैं ?
उगते हैं ?
पनपते हैं ?
बनते हैं ?
या प्रकट होते हैं ?
पता नहीं,
क्यों ?
परन्तु हमेशा
अच्छे लगते हैं ?
परन्तु हमेशा
अच्छे लगते हैं ?
और जरूरी भी ?
क्यों ?
शायद..कुछ को
हम कभी नहीं समझते ?
शायद..कुछ को
हम कभी नहीं समझते ?
और कोशिश ?
भी नहीं करते ?
भटकते है ?
लिये
एक कंधे की चाहत,
लिये
एक कंधे की चाहत,
और
अपना कन्धा खाली रखने की आदत,
क्यों ?अपना कन्धा खाली रखने की आदत,
बने रहना चाहते हैं ?
हम बीज
सब आत्मसात हैं जिसमे ? ,
ऐसा रिश्ता
जड़, तना और पत्ते
सब साथ साथ है जिसमे ?
क्यों ?
फिर सब मिल बनाते है ?
बढ़ना जिसकी नियति है ?
और
बढ़ कर दूर दूर हो जाना ?
या दूर दूर होकर बढ़ जाना ?
जिसकी परिणित है,
क्यों ?दोहराया जाता है ?
बार बार ...
ये इति ! हास ?
इतिहास ? जो नहीं है.
******************
- शिव प्रकाश मिश्रा
No comments:
Post a Comment