Showing posts with label पतझड़ का पेड़. Show all posts
Showing posts with label पतझड़ का पेड़. Show all posts

Thursday, June 2, 2011

पतझड़ का पेड़

अब पतझड़ का पेड़ हूँ मैं  ,

छाया और हरित विहीन,

अपने आप टूट रहा हूँ,

अनगिनत आशाएं

फूली फली कभी,

और अनगिनत बहारों में,

आये कितने ही फूल और फल,

मोहक आकर्षण में ,

कितने ही पंथियों का था,

मै आश्रय स्थल,

बहारों के साथ,

काफिला खिसक गया,

प्यार और अपनापन,

छूमंतर हो गया,

और अब है

यहाँ वीरान,

मरघट सा सुनसान

शायद

फिर कोई आये

अपना हाथ बढाये

प्रेम का दिया जलाये

और

मेरे सूखेपन का श्राप

फलित हो जाये,

इस आशा में,

थोडा सा ही सही

जमीन से जुड़ा हूँ मै,

और

प्रतीक्षा में

सूखा ही सही

न जाने कब से,

खड़ा हूँ मै.

____________________

- शिव प्रकाश मिश्र

____________________

Sunday, September 26, 2010

पतझड़ का पेड़

मैं पतझड़ का पेड़ हूँ,
छाया और हरित विहीन,
अपने आप टूट रहा हूँ,
अनगिनत आशाएं
फूली फली कभी,
और अनगिनत बहारों में,
आये कितने ही फूल और फल,
मोहक आकर्षण में ,
कितने ही पंथियों का था,
मै आश्रय स्थल,
बहारों के साथ,
काफिला खिसक गया,
प्यार और अपनापन,
छूमंतर हो गया,
और अब है
यहाँ वीरान,
मरघट सा सुनसान
शायद
फिर कोई आये
अपना हाथ बढाये
प्रेम का दिया जलाये
और
मेरे सूखेपन का श्राप
फलित हो जाये,
इस आशा में,
थोडा सा ही सही
जमीन से जुड़ा हूँ मै,
और
प्रतीक्षा में
सूखा ही सही
न जाने कब से,
खड़ा हूँ मै.
____________________
- शिव प्रकाश मिश्र
____________________