Showing posts with label सपना....The Dream. Show all posts
Showing posts with label सपना....The Dream. Show all posts

Thursday, June 2, 2011

सपना....The Dream

रात्रि सपने में जो देखा था,


वही रंग फिर उभर आया .

खामोशियों में गुनगुनाहट भर गयी,

दिल में ही दर्पण सा नजर आया.

पवन के मात्र लघु झोंके से ,

सुगंधों का बड़ा तूफ़ान आया.

सौंदर्य मणि की रश्मिया ऐसी कि,

चित्रकारों की तूलिका पर तरस आया,

मुग्ध हो ज्यों भानु ने देखा ,

धरा को नाचते पाया......

````````````````````````````````````````````````

- शिव प्रकाश मिश्र

- S.P.MISHRA