Showing posts with label हड़ताल. Show all posts
Showing posts with label हड़ताल. Show all posts

Thursday, June 2, 2011

हड़ताल

होकर परेशान,


महगाई भत्ते से,

वर्षा विभाग सहित

इन्द्र ने कर दी हड़ताल,

सूखे की आग में,

जलती फसलो को जैसे

घर में श्मसान देख,

जनता हो गयी बेहाल .

आवश्यक सेवाओं में भी,

अब तो हड़ताल होने लगी है,

नजरबंदी में

जमाखोरी की आदत बनी है.

हे इन्द्र देव !

अब तो दया कर दो,

कण्ट्रोल से न सही,

ब्लैक में ही,

वर्षा कर दो !!

^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^

- शिव प्रकाश मिश्र

^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
(मूल कृति १९७९ दैनिक वीर हनुमान औरैया में प्रकाशित)